पुलिस की सतर्कता से ढाई लाख का गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार

बक्सर : पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को तस्करी के गांजा समेत तस्कर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। पटना की तरफ से गांजा की खेप लेकर आ रहा तस्कर दिल्ली से जारी पास पर तस्करी का माल लेकर यूपी पहुंचाने जा रहा था।

इस संबंध में प्रेस को जानकारी देते पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि इस संबंध में उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी कि ग्रे रंग की कार द्वारा पटना से बक्सर के रास्ते यूपी की ओर गांजा की खेप जा रही है। सूचना के आलोक में सदर डीएसपी सतीश कुमार के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, एसआई रौशन कुमार, सिपाही मनीष कुमार, गंगेश कुमार, सिपाही प्रमोद कुमार, दिपक कुमार के साथ सदर अस्पताल के समीप वाहन जांच करते हुए गांजा की खेप आने की प्रतीक्षा की जा रही थी। तभी पटना की ओर से चलकर आते हुए ग्रे रंग की कार दिखाई दी। कार के उपर दिल्ली के साकेत नगर एसडीएम द्वारा जारी दिल्ली से दीदारगंज पटना का पास लगा हुआ था। कार का चालक दिल्ली के संगम बिहार निवासी ब्रिजपाल चला रहा था। चालक को उतारकर कार की तलाशी के क्रम में कार से 27 किलो गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजा जब्त करने के साथ ही चालक के पास से तीन मोबाइल तथा ढाई हजार रुपया जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार