इन घरेलु उपायों की मदद से टूटी हुई हड्डी हो जाती है ठीक

अक्सर हम अपने जीवन में हम कभी ना कभी छोटी-मोटी दुर्घटना का शिकार अवश्य होते हैं, इससे हमारे हाथ-पैर में फैक्चर या फिर शरीर का छोटा-मोटा अंग भी बुरी तरह ग्रस्त हो जाता हैं, इससे हाथ,पैर की हड्डी टूट गई होगी देखा जाए तो लोग इस दौर में बहुत घबरा जाते हैं, लेकिन आज हम इसके लिए आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिसके कारण हम जल्द से जल्द और घरेलु तरीके से हड्डी को फिर से जोड़ सकते है।

लक्षण:-
हड्डी टूटती हैं तो हमें खुद ही पता चल जाता हैं कि हमारे शरीर का कोई अंग में से आवाज या फिर दर्द उठ रहा हैं, हड्डी टूटने पर अत्यधिक एवं असहनीय दर्द, चोटग्रस्त अंग को आसानी से हिला-डुला न सकना, अंग सूजा हुआ व विकृत या असामान्य स्थिति में हो सकता है। हड्डी टूटने पर उसकी शल्य चिकित्सा करवानी चाहिए। उसके बाद निम्न उपचार किये जा सकते हैं।
आयुर्वेदिक उपचार:-

अन्य समाचार