आज तक आप सभी ने कई महंगे कॉस्मेटिक्स पर पैसे और समय बर्बाद किया होगा लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह से आपके लिए मस्टर्ड ऑयल जिसे सरसों के तेल के नाम से जाना जाता है फायदेमंद है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस घरेलू तेल (जो किचन में पाया जाता है) का बालों के लिए कितना फायदा होता है.
* बहुत कम लोग जानते हैं कि बालों पर सरसों तेल का नियमित इस्तेमाल करने से समय से पहले बाल सफेद नहीं होते हैं. जी दरसल यह तेल आपके बाल को पकने से बचाता है.
* बालों को नेचुरली ग्रोथ यह तेल देता है और विटामिन, मिनरल, आयरन और कैल्शियम जैसे तत्व भरपूर मात्रा में इस तेल के जरिये बालों को मिलते हैं. इस तेल में बीटा केरेटिन भारी मात्रा में पाया जाता है जो बालों के लिए बहुत जरुरी होता है.
* वैसे अगर बराबर मात्रा में ऑलिव ऑइल, कोकोनट ऑइल और मस्टर्ड ऑइल मिला कर बालों में लगा लिया जाए तो बालों के गिरने की समस्या खत्म हो जाती है.
* बालों की जड़ों में होने वाले फंगल प्रॉब्लम से भी इस तेल द्वारा निजात मिलती है.
* यह तेल डार्क स्पॉट्स को हटाता है. इसके लिए एक बड़ा चम्मच बेसन में चंदन पाउडर, शहद और मस्टर्ड ऑइल मिक्स करें और इस पेस्ट को अपने फेस पर पैक की तरह इस्तेमाल करें और धीरे धीरे चेहरे पर मसाज करें. बाद में पानी से साफ़ करें लाभ होगा.
* कहा जाता है स्किन रैशेज को भी यह तेल हटाता है. इसके अलावा ये लिप मॉइश्चराइजिंग के लिए भी अच्छा काम करता है.
फटे होंठ को मुलायम और शानदार बना देंगे यह 3 घरेलू उपाय
हकलाहट को भगा सकते हैं यह घरेलू उपाय
बहुत गजब के है टमाटर के रस के फायदे