लॉकडाउन में आपकी कई परेशानियों को दूर करेगा बेकिंग सोडा, जानें कैसे

लॉकडाउन जारी हैं और इस समय में कोरोना सबसे बड़ी परेशानी बना हुआ हैं। लेकिन इसी के साथ ही कई एनी समस्याएं भी उत्पन्न होती हैं जिनका निवारण घर में ही कर लिया जाए तो बेहतर होता हैं। घर पर कई चीजों की मदद से समस्याओं का निवारण किया जाता हैं और इन्हीं में से एक हैं बेकिंग सोडा। अपने एंटीसेप्टिक गुणों की वजह से यह आपकी कई परेशानियों को दूर करने में मदद करता हैं। तो आइये जानते हैं इसके उपायों के बारे में।


पेस्ट और माउथ क्लीनर की तरह बेकिंग सोडा दांतों को सफेद करने का एक लोकप्रिय घरेलू उपाय है। कई अध्ययनों के अनुसार, बेकिंग सोडा दांतों को सफेद करने और आपके मुंह से पट्टिका को हटाने के लिए अद्भुत काम करता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि बेकिंग सोडा में हल्के अपघर्षक गुण होते हैं जो इसे अणुओं के बंधन को तोड़ने देते हैं जो दांतों के दाग साफ करने में मदद कर सकते हैं। इसमें जीवाणुरोधी और रोगाणुरोधी गुण भी हैं जो हानिकारक बैक्टीरिया से लड़ने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा बेकिंग सोडा का उपयोग माउथवॉश की तरह किया जा सकता है। बस आधा गिलास बेकिंग सोडा में आधा गिलास गर्म पानी मिलाएं और इससे कुल्ला कर लें। वहीं पेस्ट बनाने के लिए इसमें बेकिंग सोडा में नींबू मिलाकर इससे दांत साफ कर लें। नाखून की सफाई आप अक्सर अपने हाथ और नाखून की सफाई के लिए परेशान रहते हैं,तो बेकिंग सोडा आपके लिए मददगार हो सकता है। बेकिंग सोडा से आप हाथों की सपाई कर सकते हैं। बेकिंग सोडा और गर्म पानी की समान मात्रा से बने पेस्ट के साथ सूखे, फटे क्यूटिकल्स को स्क्रब करने से मृत त्वचा कोशिकाओं को साफ करने में मदद कर सकता है। इसके साथ ही ये अपने हाथों को नरम करने में मदद मिल सकती है।

वजाइनल इंफेक्शन से करता है बचावअगर आपको लगातार वजाइनल इंफेक्शन की परेशानी रहती है, तो ये आपके लिए अच्छा हो सकता है। आपको बस इतना करना है कि गुनगुने पानी में बेकिंग पाउडर मिलाएं और फिर कॉटन को इसमें भीगो-भीगो कर वजाइनल एरिया में लगाएं। इससे हर रोज एक बार कर लेने से आपका वजाइनल एरिया का फंग्स और बैक्टीरिया से मुक्त रहेगा। इस तरह ये वजाइनल इंफेक्शन से बचने का एक कारगर तरीका हो सकता है।अचनाक से शरीर में खुजली और चकत्ते पड़ जाना गर्मी के दिनों में खुजली वाली त्वचा और चकत्ते काफी आम हैं। ऐसे में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल फायदेमंद है। इसे इस्तेमाल करने के लिए, बेकिंग सोडा को नहाने वाले पानी में मिला लें। इसके एंटी-फंगल गुण इस तरह के खुजली और चकत्ते को शांत करने में कारगर है। इसी तरह ये स्किन के कई तरह के संक्रमण को ठीक कर सकत है। वहीं रोज 1 से 2 कप बेकिंग सोडा को गुनगुने पानी में मिला कर नहाना आपको घमौरियों से भी बचने में मदद कर सकता है। वहीं अगर आप नहाना नहीं चाहते हैं, तो जैसे ही आपको खुजली और चकत्ते हों आप बेकिंग सोडा और पानी के साथ एक पेस्ट भी बना कर प्रभावित क्षेत्र पर पेस्ट की एक मोटी परत के रूप में लगा लें।

अन्य समाचार