बक्सर : कोरोना वायरस की जांच अब जिले में ही होगी। इसके लिए संदिग्धों का स्वाब भेजने और रिपोर्ट आने का इंतजार अब नहीं करना होगा। जिले में कोरोना की जांच ट्रू-नेट मशीन से होगी। इसके लिए यहां जिला मुख्यालय में लैब की स्थापना हेतु तैयारी चल रही है। हालांकि, इसके स्थल का निर्धारण अभी तक नहीं हो पाया है। लैब की स्थापना के लिए जिलाधिकारी अमन समीर से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तक स्पॉट विजीट कर रहे हैं।
उप विकास आयुक्त अरविन्द कुमार एवं सिविल सर्जन डॉ.जितेन्द्र नाथ के साथ जिलाधिकारी सदर अस्पताल समेत पुराना सदर अस्पताल में बने जीएनम र्निसंग कॉलेज एवं छात्रावास का जायजा ले चुके हैं। हालांकि, अभी यह तय नहीं हो पाया है कि इस लैब को कहां स्थापित किया जाए सदर अस्पताल में या पुराना सदर अस्पताल में। जिलाधिकारी ने बताया कि सदर अस्पताल और पुराना सदर अस्पताल दोनों का निरीक्षण किया गया है। हालांकि, अभी कहां लैब स्थापित किया जाए इस पर बात नहीं बनी है। एक-दो दिन में यह तय हो जाएगा।
एमडीजे स्कूल बनेगा 140 बेड का क्वारंटाइन सेंटर यह भी पढ़ें
18 के बाद होगा तय कहां होगी जांच
जिलाधिकारी ने बताया कि ट्रू-नेट से कोरोना की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग से मशीन आने वाली है। मशीन अभी आई नहीं है। संभवत: यह 18 मई तक आएगी। मशीन आने के बाद उसे इंस्टॉल किया जाएगा। तत्पश्चात, जिले में ही कोरोना की जांच प्रारंभ हो जाएगी। इससे परेशानियां कम होंगी। जाहिर सी बात है जिले में जांच होने पर और अधिक संदिग्धों की जांच संभव हो पाएगी। बहरहाल, अब देखना है इसकी व्यवस्था कब शुरू होती है।
पॉजिटिव मिला तो कंफर्मेशन के लिए भेजा जाएगा स्वाब
जिले में ट्रू-नेट से कोरोना की जांच तो होगी लेकिन, स्वास्थ्य विभाग या जिला प्रशासन केवल उसी पर आश्रित नहीं रहेगा। मसलन, अगर जांच के दौरान अगर किसी को कोरोना पॉजिटिव आता है तो फिर उस मामले में प्रशासन की सक्रियता और बढ़ जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि उस परिस्थिति में संबंधित मरीज का दोबारा स्वॉब लिया जाएगा और उसे कंफर्मेशन के लिए पटना आईजीएमएस में भेजा जाएगा।
बॉयोलॉजिकल सेफ्टी कैबिनेट का होगा अधिष्ठापन
ट्रू-नेट मशीन से जांच के लिए जिस लैब की स्थापना की जाएगी वह पूरी तरह मानक के अनुरूप होना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इसके मानक से संबंधित एक पत्र सभी सिविल सर्जन को प्रेषित किया है। जिसमें कहा गया है कि इसके लिए बॉयोलॉजिकल सेफ्टी कैबिनेट का अधिष्ठपान किया जाएगा। प्रधान सचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि बीएसएल-2 लैब के मानकों के अनुरूप जगह चिह्नित कर इस मानक के अनुरूप उपस्कर अधिष्ठापित किया जाए। जगह ऐसी जगह चिह्नित की जाए जो आमजन के आवागमन से दूर हो, जिसमें सिक की व्यवस्था हो तथा लैब में नजदीक में आई वॉश की सुविधा उपलब्ध हो। लैब में निगेटिव प्रेशर के लिए हाई स्पीड एक्जस्ट फैन एवं इसके संचालन के लिए तकनीशियन का प्रशिक्षित होना जरूरी है।
--------------------
ट्रू-नेट से अब कोरोना की जांच जिले में ही होगी। इसके लिए लैब की स्थापना हेतु स्थल का चयन किया जा रहा है। इसके लिए अभी स्वास्थ्य विभाग से मशीन भी नहीं आई है। मशीन आने के बाद उसे इंस्टॉल कर जांच प्रारंभ कर दिया जाएगा।
अमन समीर, जिलाधिकारी, बक्सर।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस