गर्मियों के मौसम ने दस्तक दे दी है। इस समय हर फल और सब्जी के दुकान पर तरबूज देखने को आसानी से मिल जाएगा। गर्मी के मौसम में तरबूज का सेवन सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट और पानी की मात्रा होती है, जो शरीर को हाइड्रेट रखता है। तरबूज खाने में जितना फायदेमंद है, उतना ही चेहरे के लिए भी है। गर्मियों के मौसम में आप तरबूज को अपने स्किन केयर में भी शामिल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा को फ्रेश और ग्लोइंग बनाने में मदद मिलता है और सर्नबर्न या टैनिंग की समस्या नहीं होती है। आज हम तरबूज के फेस पैक बनाने के बारे में बताएंगे, जिसका इस्तेमाल आप अपने चेहरे पर कर सकते हैं।
टैनिंग हटाने के लिए तरबूज और खीरे का फेस मास्क खीरा और तरबूज दोनों ही त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है। तरबूज जहां त्वचा को हाइड्रेट रखता है तो वहीं खीरा एक कूलिंग एजेंट का काम करता है। इन दोनों को मिलाकर त्वचा पर लगाने से टैनिंग की समस्या दूर हो जाएगी। तरबूज और खीरे का फेस पैक बनाने के लिए तरबूज का पल्प और खीरे का पल्प निकाल कर इसमें 1 चम्मच शहद या बेसन डालकर अच्छे से मिलाएं। अब आप इस पेस्ट को अपने पूर चेहरे और गर्दन के उस भाग पर लगाएं, जहां टैनिंग है। इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए छोड़ दें और इसके बाद चेहरा धो लें। पूरे दिन में एक बार इसे जरूर लगाएं।
तरबूज, केले और दही का फेस मास्क ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन पाने के लिए आप तरबूज, केले और दही का फेस पैक बना सकते हैं। दही त्वचा के लिए बहुत फायदे की चीज है। इस फेस पैक को तैयार करने के लिए तरबूज के पल्प के साथ दही और केले को मैश करें। जब एक अच्छा गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाए तो इसे 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा दें। इसका इस्तेमाल चेहरे को चमकदार, मुलायम और पिंपल-फ्री बनाने में मदद करेगा। यह फेस पैक ऑयली स्किन के लिए भी बहुत अच्छा है।
तरबूज और दूध से बनाए एंटी-एजिंग फेस पैक तरबूज में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट गुण फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं। वहीं दूध एक प्राकृतिक क्लींजर का काम करता है। इसके इस्तेमाल से न सिर्फ त्वचा साफ रहती है बल्कि डेड स्किन सेल्स भी दूर होते हैं। तरबूज और दूध का फेसपैक बनाने के लिए आप तरबूज के का पल्प में 2 चम्मच कच्चा दूध, शहद और विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को 30 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और इसके बाद पानी से चेहरा धो लें।