साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाए 2.37 लाख रुपये

बक्सर : तमाम तरह की जागरूकता के बाद भी साइबर अपराधी लोगों को ठगी का शिकार बनाकर बैंक के खाते से रुपए उड़ा रहे हैं। रघुनाथपुर के केनरा बैंक के ग्राहक के बैंक खाते से 2 लाख 37 हजार रुपये उड़ा लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। साइबर अपराधियों ने बैंक ग्राहक कैथी गांव निवासी पप्पू सिंह के मोबाइल पर एक मैसेज भेजा और फिर फर्जी बैंक मैनेजर के नाम पर फोन कर एटीएम कार्ड का नंबर पूछ लिया। इसके बाद अपराधियों ने रविवार और सोमवार को बारी-बारी से खाते से रुपये उड़ा दिए। दो दिनों के अंदर उनके खाते से 2 लाख 37 हजार रुपये की निकासी कर ली गई। उन्होंने इसकी सूचना बैंक के शाखा प्रबंधक को दी। तब तक साइबर अपराधी उनके खाते से पैसा निकासी कर चुके थे। उन्होंने बगेन थाना में घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एमडीजे स्कूल बनेगा 140 बेड का क्वारंटाइन सेंटर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार