बक्सर : एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह लगाम लगाने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं। वहीं, आमजनों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को दानापुर रेलमंडल के डाउन में जा रही 09725 श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन अचानक टुड़ीगंज स्टेशन के पश्चिम आउटर सिग्नल पर स्टेशन का लिक फेल होने से खड़ी हो गई।
जैसे ही ट्रेन खड़ी हुई कि उसमें सवार 14 यात्री ट्रेन से उतरकर फरार हो गए। इसकी सूचना जब रेल प्रशासन को मिली कि दानापुर रेलमंडल में खलबली मच गई। आरपीएफ तथा स्थानीय पुलिस के सहयोग से सभी 14 यात्रियों को बरामद कर लिया गया। उसके बाद सबको क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया। जिसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। दोपहर करीब 1:40 बजे टुड़ीगंज स्टेशन में लिक फेल होने से डाउन में जा रही 09725 श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन टुड़ीगंज स्टेशन की पश्चिमी आउटर सिग्नल पर खड़ी हो गई। इसी बीच कुछ यात्री ट्रेन से उतर कर जाने लगे। जैसे ही इसकी सूचना आरपीएफ बक्सर और कृष्णाब्रह्म पुलिस को मिली तो पुलिस हरकत में आ गई और आननफानन में फरार यात्रियों की खोजबीन शुरू की गई। इस दौरान 10 यात्रियों को टुड़ीगंज स्टेशन तथा डुमरांव स्टेशन के बीच वीवीगिरी हाल्ट के पास आरपीएफ द्वारा पकड़ लिए गए। जबकि, चार यात्रियों को कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय के अथक प्रयास के बाद अमथुआ तथा छतनवार गांव के बधार से पैदल जाते हुए पकड़ा गया। इन यात्रियों में कुछ बक्सर जिला के निवासी हैं तो कुछ रोहतास जिला के रहनेवाले हैं। सभी बरामद यात्रियों को पुलिस द्वारा क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया। इस संबंध में बक्सर आरपीएफ इंस्पेक्टर महेंद्र चौधरी ने कहा कि स्थानीय पुलिस के सहयोग से ट्रेन से उतरे सभी 14 यात्रियों को बरामद कर क्वारंटाइन भेज दिया गया है।
एमडीजे स्कूल बनेगा 140 बेड का क्वारंटाइन सेंटर यह भी पढ़ें
ट्रेन के चेनपुलिग होने की अफवाह से मची खलबली
जैसे ही ट्रेन को चेनपुलिग कर यात्रियों के भागने की बात सामने आई तो रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि, चेनपुलिग की बात अफवाह निकली। इस संबंध में टुड़ीगंज स्टेशन प्रबंधक योगेंद्र गुप्ता से पूछे जाने पर उन्होंने ने कहा कि स्टेशन का लिक फेल होने से आउटर सिग्नल पर श्रमिक एक्सप्रेस दो मिनट के लिए खड़ी हो गई थी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस