खाना एवं शौचालय की शिकायत पर अधिकारियों को लगाई फटकार

बक्सर : प्रखंड स्तर पर बनाए गए सभी सेंटरों को तीन जोन में बांटा जाएगा। इसके लिए सभी सेंटरों पर पहुंचे एसडीओ कृष्णकांत उपाध्याय ने मौजूद अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए बताया कि बाहर से आनेवाले प्रवासी मजदूरों को देखना है कि किस जोन से आ रहे हैं। इसके लिए पहले से ही अलग-अलग भवनों में की जाएगी। ताकि, किसी व्यक्ति का दूसरे से संपर्क न हों।

सेंटर पर मुखिया को सुझाव देते हुए कहा कि यहां कराकर अलग-अलग करें। शौचालय, पेयजल व बिजली की व्यवस्था को भी ठीक करें। क्षेत्र के तियरा, राजपुर में पहुंचकर वहां की स्थिति का जायजा लेते हुए लोगों से भी सहयोग करने की अपील की। साथ ही, बीमारी के संक्रमण से बचाव के लिए कहा कि सभी लोग सामाजिक दूरी बनाकर रखें। सेंटर पर लोगों ने शिकायत की कि मेनू के अनुसार खाना नहीं मिल रहा है। दूध भी नहीं मिलता है। जिस पर इन्होंने सीओ को भी फटकार लगाया कि मेनू के अनुसार खाना मिलना चाहिए। इस मौके पर सीओ अवधेश प्रसाद, बीडीओ, रंजीत कुमार सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
एमडीजे स्कूल बनेगा 140 बेड का क्वारंटाइन सेंटर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार