एमडीजे स्कूल बनेगा 140 बेड का क्वारंटाइन सेंटर

बक्सर : घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों की क्वारंटाइन करने के लिए प्रशासन ने कमर कस लिया है। ताकि, कोरोना संक्रमण पर रोक लगाई जा सके। इसके लिए प्रखंड के सात सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। वहीं, प्रवासी मजदूरों को बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा सोमवार को सोनवर्षा के एमडीजे पब्लिक स्कूल को क्वारंटाइन सेंटर बनाने की पहल की गई। सूत्रों के अनुसार प्रशासन द्वारा एमडीजे पब्लिक स्कूल में 140 बेड का क्वारंटाइन सेंटर बनाने की तैयारी में है। बता दें कि, प्रखंड क्षेत्र में सात सौ से अधिक प्रवासी मजदूरों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिन्हें क्वारंटाइन की तैयारी में प्रशासन जुटा है। ताकि, प्रवासी मजदूरों को किसी तरह सेंटर पर परेशानी न हों।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार