जयपुर।गर्मी के मौसम में तेज धूप और पसीने के कारण हमारे चेहरे की त्वचा का निखार बिगड़ जाता है।आप अपने चेहरे को तेज धूप से बचा कर त्वचा का निखार बनाए रखने के सारे प्रयास करती है।लेकिन आप अपने पैरों की त्वचा का ख्याल इस प्रकार नही रखती है और इससे आपके पैरों की सुदंरता बिगड़ जाती है।तेज धूप और मिट्टी से जितना हमारे चेहरे की त्वचा को नुकसान होता है,उतना ही हमारे पैरों की त्वचा को भी नुकसान पहुंचता है।
इसलिए चेहरे को सुंदर बनाए रखने के साथ पैरों की त्वचा को भी सुंदर बनाए रखना आवश्यक है।तेज धूप और गर्मी के कारण हमारे पैरों पर पसीना आता है, इससे पैरों के काले पड़ने की समस्या बन जाती है।इसके अलावा तेज धूप में चलने वाली गर्म हवा के कारण हमारे पैरों पर सन टैनिंग की समस्या बन जाती है।
तेज धूप के कारण होने वाली इस सन टैनिंग की समस्या से पैरों की खूबसूरती बिगड़ जाती है।आप इस गर्मी के मौसम अपने पैरों को खूबसूरत बनाने के लिएघर पर कुछ आसान घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल कर सकती है।गर्मियों में तेज धूप और पसीने के कारण एड़ियां फटने की समस्या अधिक दिखाई देती है।
आप अपनी फटी एड़ियों को ठीक करने के लिए इन पर नींबू को काटकर रगड़ें और अपने पैरों को हल्के गर्म पानी में रखें।इसके अलावा आप अपने पैरों की त्वचा को पोषण देने के लिए नमक में जैतून का तेल मिला कर मसाज करें।
आप अपने पैरों को तेज धूप की टैनिंग की समस्या से बचाने के लिए संतरे का रस निकाल कर अपने पैरों पर लगाएं और कुछ देर के बाद अपने पैरों को साफ पानी से धोलें।