लॉकडाउन में इस प्रकार बनाए रखें चेहरे का निखार, आप करें इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल

जयपुर।इस समय देश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण सभी पार्लर और बाजार व मॉल्स बंद है।दूसरी इस समय बढ़ती गर्मी और तेज धूप के कारण हमारी त्वचा का निखार बिगड़ता जा रहा है।गर्मी के कारण त्वचा ऑयली हो जाती है,जिसके कारण चेहरे पर दाग धब्बें और कील—मुहांसो की समस्या भी लगातार बढ़ती जाती है।


ऐसे में आप यदि घर पर ही अपनी त्वचा को पोषण देना चाहती है, तो आज के इस लेख में हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे है जिन्हें अपना कर आप चेहरे के ऑयली स्किन की समस्या को दूर कर अपने चेहरे का निखार बढ़ा सकती है।
इसके लिए सबसे पहले आप अपनेी डाइट में भी बदलाव करें और जंक—फूड अधिक तैलीय एवं मिर्च-मसाले युक्त भोजन का सेवन ना करें।त्वचा को पोषण देने के लिए आप विटामिन—सी युक्त संतरा,अंगूर आदि को अपनी डाइट में शामिल करें।इस गर्मी के मौसम में त्वचा को पोषण देने के लिए आप शाम के समय अपने चेहरे पर कुछ बर्फ के टुकड़ों को रख
कर त्वचा को सनबर्न से हुए नुकसान को दूर कर पोषण दे सकती है।इससे त्वचा की नमी भी बढ़ती और ऑयली स्किन की समस्या भी दूर होती है।आप घर अपने चेहरे पर टमाटर को मैश कर चेहरे पर लगाएं।
आप ऑयली स्किन की समस्या को दूर करने के लिए गुलाब जल में तरबूज का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद साफ पानी से अपना चेहरा धो लें।इससें चेहरे की ऑयली स्किन की समस्या दूर हो जायेंगी और आपके चेहरे का निखार भी काफी बढ़ जायेंगा।

अन्य समाचार