अपने चेहरे के अनुसार बनाएं हेयरस्टाइल, आपका लुक किसी हीरोइन से कम नहीं लगेगा

नई दिल्ली। महिलाएं अपनी त्वचा के साथ साथ अपने बालों का भी काफी ध्यान रखती हैं। चेहरे पर निखार लाने के साथ साथ बालों को सिल्की बनाने के लिए महिलाएं अक्सर ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं। महिलाओं को मेकअप करना तो आता है लेकिन हेयरस्टाइल बनाना नहीं आता हैं। महिलाएं बहुत अच्छा मेकअप कर लेती है लेकिन हेयरस्टाइल की वजह से काफी परेशान हो जाती हैं। तो आज हम ऐसे हेयर स्टाइल की बात करेंगे जो आपको अट्रैक्टिव और स्टाइलिश लुक देंखगे। बता दें कि हेयर स्टाइल हमेशा चेहरे के हिसाब से करना चाहिए। क्योंकि हर किसी के चेहरे का आकार अलग अलग होता है ऐसे में चेहरे के हिसाब से ही हेयरस्टाइल करना चाहिए। गोल चेहरे पर नीचे मैसी बन हेयरस्टाइल काफी अच्छा लगता हैं। मेसी बन के साथ गोल चेहरे पर वेवी हेयर स्टाइल काफी चलता हैं। अगर आपका चेहरा गोल है और आपको किसी पार्टी में जाना है तो आप मैसी बन हेयरस्टाइल कैरी कर सकती हैं। मैसी बन हेयरस्टाइल गोल चेहरे पर बहुत ही अच्छा लगता है। ओवल शेप चेहरे पर बॉब हेयरस्टाइल बहुत खिलता है। बॉब हेयर स्टाइल को बनाने के लिए सामने के बालों की चोटी बनाकर पिन की मदद से उसे अच्छे से सेट कर लें। बाकि बचे हुए बालों को खुला छोड़ दें। सिंपल बॉब हेयरस्टाइल बनाने के लिए बालों को हल्क कर्ल कर लें। हल्के कर्ल को वेव कहते हैं। बालों को वेव करके साइड की मांग निकाल बाल सेट कर लें। ओवल शेप के चेहरे पर इस तरह का हेयर स्टाइल काफी खिलता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान का चेहरा भी चौकोर चेहरा हैं। चौकोर चेहरे के लिए आप करीना कपूर खान के हेयरस्टाइल को फॉलो कर सकती हैं। बता दें कि चौकोर चेहरे पर मैसी पोनी हेयर स्टाइल जचता है। आप भी चौकोर चेहरे पर मैसी पोनी हेयरस्टाइल बना सकती हैं। इस हेयर स्टाइल से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। लंबे चेहरे पर हर तरह का हेयरस्टाइल खिलता है। लंबे चेहरे वाले किसी भी हेयरस्टाइल को कर सकते हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का भी लंबा चेहरा है आप कैटरीना कैफ के हेयरस्टाइल को फॉलो कर सकती हैं। लंबे चेहरे वालों पर अक्सर खुले बाल काफी खिलते हैं। लंबे चेहरे की लड़कियो पर साइड बन भी काफी अच्छा लगता हैं। अगर आपका लंबा चेहरा है तो आप साइड मैसी बन बना सकती है।

अन्य समाचार