मधेपुरा। थानाक्षेत्र अंतर्गत जजहट सबैला पंचायत के सबैला चौक पर चाय दुकान पर पुलिस ने छापेमारी की। जहां से कट्टा के साथ एक गोली बरामद किया गया। थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लाल बिहारी शर्मा के चाय दुकान पर कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना मिलने के साथ ही स्थल पर छापेमारी की गई जहां से चाय दुकानदार सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। साथ ही सभी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस