विभिन्न राज्यों से सूर्यपुरा क्वारंटाइन शिविर में पहुंचे प्रवासी मजदूरों का सैंपल जांच के लिए सोमवार को कलेक्ट कर सासाराम भेजा गया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शशिकांत शेखर ने बताया कि जिला से मिले गाइड लाइन के अनुसार स्थानीय पीएचसी की मेडिकल टीम ने रेड जोन से आए 15 प्रवासी मजदूरों को चिह्नित कर जांच के लिए सैंपल कलेक्ट किया गया। उन्होंने बताया की सैंपल को सासाराम भेजा जाएगा, जहां से जांच के लिए पटना भेजा जाएगा। बीएओ प्रभात कुमार ने बताया कि जिन 15 लोगों का सैंपल लिया गया है, उन्हें अलग वार्ड में रखा गया है। जानकारी के अनुसार अब तक 72 लोगो को क्वारंटाइन किया गया है, जिसमे तीन महिलाएं भी शामिल हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस