बालों से जूँ को जड़ से ख़त्म कर देंगे ये 3 देसी नुस्खे

जूँ शब्द सुनते ही सर में खुजली होने लगती हैं, चाहे वह हो या न हो। जूँ असल में छह पैरों वाले परजीवी होते हैं जो सिर में बालों के बीच रहकर खून चूसकर जीवित रहते हैं। ये अंडे देते हैं और बालों में रहकर एक इंसान से दूसरे इंसान के बालों में आसानी से चले जाते हैं। ज्यादा दिन बालों में जूँ रहने से घाव, खुजली, पिंपल्स होने लगते हैं यहां तक कि इसके कारण बाल झड़ने भी लगते हैं। तो चलिए जानते हैं उन देशी नुस्खों के बारे में जो जूँ को बालों से जड़ से ख़त्म कर सकते है।

हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स
हर रोज मांस खाने से क्या होता है इस खबर को जरुर पढ़े
मुर्गे की कलेजी खाने के फायदे, जानकर हैरान रह जाएंगे एक बार…
लॉकडाउन में घर बैठे मोटे हो रहे हो तो इन 6 उपायों से करें…
वैसे तो जूँ को निकालने का सबसे कारगर उपाय बालों को बार-बार जड़ से सिरे तक कंघी करना होता है।आम तौर पर बच्चे जूँ निकालने के समय बहुत रोते हैं इसके लिए बालों को पहले भिगो लें। फिर जूँ निकालने के लिए पतले दांत वाले कंघी का इस्तेमाल करें।
नीम के पत्तों को अच्छी तरह से धोकर उनका पेस्ट बना लें और उनको बालों के जड़ों में अच्छी तरह से लगायें। पेस्ट के सूख जाने पर उसको अच्छी तरह से धो लें और भीगे हुए बाल को जड़ से सिरे तक कंघी करें।
रात को अच्छी तरह से टी ट्री ऑयल को बालों के जड़ों में अच्छी तरह से मसाज करें। सुबह शैंपू करने के बाद बालों को कंघी करने से लीख निकल जाते हैं। इसका कीटनाशक गुण लीखों को नष्ट करने में मदद करता हैं।

अन्य समाचार