मुंबई.महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 1,278 नये मामले सामने आये हैं और 53 मौतें हुई हैं, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमितों की संख्या अब 22,171 तक पहुंच गयी है. ग्रेटर मुंबई इलाके रविवार को कोरोना संक्रमण के 875 नये मामले सामने आये, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 13564 तक पहुंच गयी है. नगर निगम ग्रेटर मुंबई अब तक यहां 212 लोग ठीक हो चुके हैं और 19 की मौत हो चुकी है पुणे में एक 13 माह के बच्चे समेत तीन लोगों की कोरोना संक्रमित होने के कारण मौत हो गयी जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 151 तक पहुंच गयी है. गौरतलब है कि मुंबई में रविवार को एक एक एएसआइ की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गयी थी. मुंबई पुलिस के अनुसार विनोबा भावे नगर पुलिस स्टेशन से जुड़े सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) की मौत हो गयी बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे. मुंबई पुलिस ने रविवार को ट्वीट के जरिये, "मुंबई पुलिस को विनोबा भावे नगर पुलिस स्टेशन से एएसआई सुनील दत्तात्रे कलगुत्कर के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में सूचना दी. मिली जानकारी के अनुसार एएसआई कलगुत्तार कोरोन वायरस से जूझ रहे थे. हम उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं. हमारी प्रार्थनाएं कलगुत्कर परिवार के साथ हैं."