नीम के पत्ते में मौजूद गुण दाद-खुजली और त्वचा के संक्रमण को करता है दूर

दाद एक गंभीर स्किन प्रॉब्लम है। इस रोग के होने पर शरीर पर छोटे-छोटे लाल रंग के दाने हो जाते हैं। इस गंभीर समस्या के होने पर स्किन पर खारिश होने लगती है और इस पर ध्यान न देने पर यह धीरे-धीरे बढ़ने लगती है। यह बीमारी ज्यादातर छूनें से फैलती है। इसके अलावा यह एक-दूसरे की कोमन चीजें जैसे तौलिया, फोन, रिमोट आदि इस्तेमाल करने से भी एक से दूसरे में पूर्ण्तः फैल सकती है। इस गंभीर समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए आज हम घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं, जिसे इस्तेमाल करके आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

दाद से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय
1. नीम के पत्ते में एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटीक गुण मौजूद होते हैं जो खाज-खुजली, दाद और त्वचा पर संक्रमण से होने वाले रोगों को दूर करने में भरपूर मदद करते हैं। इस उपाय को करने के लिए नीम के पत्ते पीसकर दही में मिला कर दाद वाली जगह पर लगाएं। इस उपाय से दाद जड़ से खत्म हो जाएगा।
2. दाद से फैलने वाली इंफैक्शन को खत्म करने के लिए नीम के पत्तों को पानी में उबाल लें और फिर इसके गुनगुने या फिर ठंडा होने पर नहाएं।
3. केले को पीस कर पेस्ट बना लें और फिर इसमें नींबू का रस मिला कर दाद पर अच्छी तरह लगाएं।
4. नींबू का रस दाद पर लगाने से कुछ दिनों में इस समस्या से छुटकारा मिलता है। इस उपाय को दिन में 2 से 3 बार करें।
5. लहसुन में एंटीफंगल गुण होते हैं। इसका पेस्ट बना कर दाद पर लगाने से भी काफी फायदा मिलता है।
6. अनार के पत्ते पीस कर पेस्ट बना कर दाद पर लगाएं।

अन्य समाचार