कैंसर से लेकर दिल की बीमारियों को ठीक करने में सहायक होता है टमाटर का रस, जानिए !

वैसे तो टमाटर के बिना हर सब्जी का स्वाद अधूरा सा लगभग अधूरा लगता है। लेकिन इसके अलावा इसके और भी कई फायदे होते है। टमाटर में कैल्शियम, फास्फोरस और विटामिन C के गुण होते हैं और इसका जूस एसिडिटी, मोटापा और आंखों तक की गंभीर समस्या को दूर कर देता है। तो आइए बताते हैं आपको टमाटर के जूस के फायदे।

# जी दरअसल टमाटर में एंटीऑक्सिडेंट, फॉलिक एसिड, बीटा-केरोटीन और ल्‍यूटेन जैसे पोषक तत्व मिले होते हैं और टमाटर का रस शरीर में कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोक देता है। इसी के साथ रोज टमाटर का जूस पीने से कैंसर का खतरा 18 प्रतिशत कम हो जाता है।
# हर दिन 1 गिलास टमाटर का रस पीने से आंखों की रोशनी तेज होती है। इसी के साथ ही अगर आपको चश्मा लगा है तो दिन में 2 बार इस जूस का सेवन करें।
# वजन कम करने के लिए रोज सुबह खाली पेट टमाटर का रस पीएं। हमे यकीन है कि आपको कुछ समय में ही फर्क नजर आने लगेगा।
# लिवर को डिटॉक्स करने के लिए टमाटर के रस का सेवन करना चाहिए। यह बॉडी और लिवर से सभी विषैले पदार्थ निकालकर लिवर और पित्ताशय को स्वस्थ रखता है।
# टमाटर के रस में फाइबर, पोटेशियम, विटामिन C और कोलीन होता है जो दिल का खास ख्याल रखते हैं। इस कारण हर दिन एक गिलास टमाटर का जूस पीना ही चाहिए।

अन्य समाचार