जयपुर हेल्थ। जीरे में एंटी डायबेटिक गुण पाया जाता है। यह गुण शरीर में डायबिटीज के खतरे को कम करने के लिए कई गुना तक मददगार साबित होता है। जो लोग डायबिटीज की चपेट में नहीं आना चाहते हैं वह लोग नियमित रूप से जीरे का सेवन कर सकते हैं। जीरे में आयरन मिनरल की मात्रा पर्याप्त रूप से पाई जाती है। यह एक ऐसा मिनरल है जिसका सेवन करने के कारण हमारे शरीर को खून बनाने में काफी मदद मिलती है। जीरे के सेवन से खून की कमी होने
के कारण एनीमिया जैसी बीमारी के जोखिम से बचे रह सकते हैं। जीरा में मौजूद फाइबर की मात्रा पेट संबंधित कई रोगों से आप को सुरक्षित रखने में मदद करता है। इसलिए पेट से जुड़ी हुई किसी भी प्रकार की बीमारी से बचना चाहते हैं तो जीरे को अपनी डायट में शामिल कर सकते हैं। नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन के अनुसार जीरे में शरीर को
फ्री रेडिकल डैमेज से बचाए में का गुण पाया जाता है। एक मेडिकल कंडीशन है जिसके कारण हमारे शरीर को कई प्रकार के स्वास्थ्य जोखिम का खतरा बढ़ जाता है। जीरा हमारे शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल की मात्रा काफी हद तक कम कर
सकती है। इसके कारण हम कई प्रकार के सुरक्षित बचे रह सकते हैं। इतना ही नहीं, यह शरीर में अच्छे कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को भी बढ़ा सकता है। जीरे के पानी के सेवन से कब्ज की समस्या को दूर किया जा सकता है।