मदर्स डे पर Google ने Doodle बनाकर 'मां' को दिया सम्मान

नई दिल्ली। लोकप्रिय सर्च इंजन Google ने Mother's Day पर खास तरह का Doodle बनाया है। इस Doodle के जरिए आप अपने मां के लिए ग्रीटिंग कार्ड को क्राफ्ट कर सकेंगे। इस Doodle का इस्तेमाल करके आप अपने हिसाब से कार्ड को क्राफ्ट कर सकेंगे। इस क्राफ्टिंग Doodle में आप कई तरह के एलिमेंट इस्तेमाल कर सकते हैं। कार्ड क्राफ्ट करने के बाद उस कार्ड को अपने मां को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और मैसेज के जरिए भेज सकते हैं।

Google हमेंशा से ही किसी खास मौके पर Doodle बनाकर उस इवेंट को यादगार बना देता है। पिछले दिनों Google ने कोरोनावायरस की वजह से घरों में रहने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए अपने Doodle Popular Games सीरीज की शुरुआत की है। इस सीरीज में हर दिन Google Doodle में आप Doodle के लोकप्रिय गेम को खेल सकते हैं। इन गेम्स में क्रिकेट, म्यूजिक प्ले जैसे कई गेम्स को पिछले दिनों दोबारा Doodle के जरिए लॉन्च किया गया है। इसमें से ज्यादातर गेम्स 90 के दशक में लोगों द्वारा पसंद किया जाता था।

कैसे बनाएं Mother's Day कार्ड

अन्य समाचार