एक दर्जन प्रधानाध्यापकों से मांगा गया स्पष्टीकरण



रोहतास। मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर 75 फीसद उपस्थिति वाले नामांकित छात्रों का डाटा नहीं देने वाले जिले के एक दर्जन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से शिक्षा विभाग ने स्पष्टीकरण पूछा है। शिक्षा विभाग के लेखा-योजना के डीपीओ सत्यदेव सिंह ने संबंधित प्रखंडों के बीईओ को पत्र भेज प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांग तीन दिन के अंदर मंतव्य के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। डीपीओ ने कहा कि बार-बार निर्देश के बावजूद भी उक्त विद्यालयों से 75 फीसद उपस्थिति वाले नामांकित छात्रों का मेधा सॉफ्ट डाटा यस व नो में अंकित कर अबतक उपलब्ध नहीं कराया गया। इससे लगभग एक हजार बच्चे लाभुक योजना के लाभ से वंचित रह गए हैं। जिस विद्यालय के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा है उसमें दावथ के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय परमानंदपुर, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मुरत टोला, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय यादव टोला, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित टोला व नवसृजित प्रावि मठिया नोनिया टोला, राजपुर के उर्दू प्राथमिक विद्यालय राजनडीह, बीपीजीएस इंटर महिला कॉलेज राजपुर, मध्य विद्यालय पूर्वी परसियां, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जिनोरिया, प्राथमिक विद्यालय कुझी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर टोला तथा शिवसागर के जानकी संस्कृत प्राथमिक सह मध्य विद्यालय डोरियांव व नवसृजित प्राथमिक विद्यालय चपरी शामिल हैं।
क्वारंटाइन सेंटर में खराब खाने को ले कामगारों ने किया हंगामा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार