महाराष्ट्र से लौटे 17 में से 5 मजदूर कोरोना संदिग्ध

लखनऊ.राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र के जलियामऊ गांव के निवासी शनिवार की भोर सुबह में महाराष्ट्र से लौट कर कुछ मजदूर अपने गांव पहुंचे.जिनकी संख्या 17 है.जिनको ग्राम प्रधान कैलाश रावत ने सूचना पाते ही गांव के बाहर रूकवा दिया.सुबह होने पर सभी लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकोरी में जांच कराने के लिए भेजा.जहाँ पर डॉक्टर बृजेश कुमार ने व वार्ड ब्याय विनोद गुप्ता व फार्मासिस्ट विजय कुमार ने जांच की.डॉ.बृजेश कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच पांच में लोंगो में तेज बुखार,गले मे खरास समेत कई लक्षण मिले हैं.जोकि कोरोना संक्रमण होने के संकेत कर रहे हैं.डॉक्टर बृजेश कुमार ने सभी को 14 दिन के लिए होम कोरन्टाइन करने के निर्देश हैं.ग्राम प्रधान कैलाश रावत ने बताया कि सभी को गांव में बने पंचायत भवन में रखा गया है.सबके लिए भोजन की व्यवस्था भी करा दी गई है.सभी से 14 दिन तक पंचायत भवन में ही रहने के लिए कहा गया है.

अन्य समाचार