उदयपुर, उदयपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सैकड़ा तक पहुंच गया है. आज सुबह 9 बजे आयी रिपोर्ट के अनुसार 15 नए पॉजिटिव पाए गए. जिससे संक्रमितों की संख्या 102 हो गयी है. सीएमएचओ से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें 79 शहर के अंदर एक ही क्षेत्र से है.. उदयपुर नगर निगम क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित हो चुका है. औद्योगिक क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से अलग रखा गया है. लॉकडाउन 2 के बाद मिली सभी प्रकार की छूट निरस्त कर दी गयी हैं.
एमबी हॉस्पिटल के जनाना अस्पताल में शुक्रवार रात को एक महिला की हुई डिलीवरी के बाद आज सुबह उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी हैं. महिला की रिपोर्ट आने के बाद स्टाफ में हड़कंप मच गया. अस्पताल प्रशासन ने महिला के ट्रीटमेंट से लेकर डिलीवरी में शामिल करीब 40 स्टाफ को क्वॉरंटीन कर दिया है और इनके सैंपल लेकर टेस्ट भी करवाए जा रहे हैं.
हॉस्पिटल प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयपुर में अंदरूनी शहर (वॉल सिटी) की रहने वाली एक महिला गर्भवती थी. उसका पूरा ट्रीटमेंट और चेकअप एमबी के जनाना अस्पताल में चल रहा था. महिला में कोरोना के कोई नहीं लक्षण थे, लेकिन अभी डिलीवरी से पहले गर्भवती महिला का कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में महिला के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए. रात को महिला की डिलीवरी हुई. आज शनिवार सुबह महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. महिला हॉस्पिटल के कोरोना आईसोलेशन वार्ड में भर्ती है.
महिला की रिपोर्ट आते ही जनाना अस्पताल के स्टाफ में हड़कंप मच गया. अस्पताल प्रबंधन से महिला के टेस्ट, ट्रीटमेंट और डिलीवरी से जुड़े सभी स्टाफ को क्वॉरंटीन कर दिया है और जांच के लिए सभी के सैंपल लिए गए हैं.