मई महीने में दूसरे हफ्ते के रविवार को मदर्स डे को तौर पर मनाया जाता है। मां के लिए कोई एक दिन नहीं होता है, वो अलग बात है कि एक खास दिन को मां के नाम निश्चित कर दिया गया है। इस वर्ष ये खास दिन 10 मई को मनाया जा रहा है। अपनी हर तकलीफें एक तरफ कर बच्चों की हर खुशी का ध्यान रखने वाली मां के साथ इस खास दिन को बिताना चाहिए। मदर्स डे के खास मौके पर लोग खास मैसेज और वॉलपेपर के जरिए विश करते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ खास वॉलपेपर लेकर आए हैं, जिनके जरिए आप मदर्स डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
मां तेरी याद सताती है, मेरे पास आ जाओ थक गया हूं, मुझे अपने आंचल में सुलाओ उंगलियां अपनी फेर कर बालों में मेरे एक बार फिर से बचपन की लोरियां सुनाओ Happy Mothers Day 2020
मां से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया जिसको निगाहों में बिठाया जाए रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाए Happy Mothers Day 2020
मां ना होती तो वफा कौन करेगा ममता का हक भी कौन अदा करेगा रब हर एक मां को सलामत रखना वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा Happy Mothers Day 2020
हमारे कुछ गुनाहों की सजा भी साथ चलती है हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है अभी जिंदा है मां मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा मैं जब घर से निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है Happy Mothers Day 2020
हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए पर "मां" अकेली ही काफी है बच्चों की जिंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए Happy Mothers Day 2020
बच्चों को खिलाकर जब सुला देती है मां तब जाकर थोड़ा-सा सुकून पाती है मां प्यार कहते हैं किसे और ममता क्या चीज है कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुजर जाती है मां चाहे हम खुशियों में मां को भूल जाएं जब मुसीबत सिर पर आती है तो याद आती है मां Happy Mothers Day 2020
कौन-सी है वो चीज जो यहां नहीं मिलती सब कुछ मिल जाता है लेकिन "मां" नहीं मिलती मां-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो जिन्दगी में फिर नहीं मिलते खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहां नहीं मिलती Happy Mothers Day 2020