रोहतास। नगर थाना क्षेत्र के पहलेजा गांव में नाली का पानी बहने के विवाद में शुक्रवार को दबंगों ने लाठी डंडों से लैस हो घर मे घुसकर हमला बोल दिया, जिसमें एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार उमेश प्रसाद के घर से निकलने वाले नाली के पानी को पहले तो दबंगों ने रोक दी, फिर विरोध करने घर में घुसकर हमला बोल दिया। लाठी डंडे से लैस हो कर पहले तो उमेश प्रसाद की जमकर पिटाई की, फिर बीच बचाव करने आए बेटे, पत्नी सहित भतीजे को भी जख्मी कर दिया। घायल के बयान पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
चैंबर ऑफ कॉमर्स ने किया स्वागत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस