कभी कभी कान दर्द इतना अधिक हो जाता हैं जिसकी वजह से सिर दर्द ओर अन्य कई गंभीर बीमारियां पैदा होने लग जाती हैं। इसलिए कान में दर्द अधिक हो रहा हैं तो तुरंत इसका इलाज अवश्य करे। नहीं तो यह दर्द किसी बहुत ही गंभीर बीमारी में बदल जायेगा।
आप कान के दर्द को कम करने के लिए लहसून के रस का इस्तेमाल कर सकते है इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टिरियल गुण होते है जो कान के इंफेक्शऩ के लिये अत्यधिक फायदेमंद है। कान में संक्रमण होने से होने वाले दर्द से पूरी तरह राहत पाने के लिये लहसून के रस को ऑलिव ओइल में मिलाकर कान में अवश्य डाल सकते हैा। ऐसा करने से आपको इस दर्द से तुरंत बहुत राहत मिलेगी।
आप लहसुन के रस को ऐसे तैयार कर सकते है। सबसे पहले दो बूंद लहसुन के रस में एक बूंद जैतून का तेल अच्छी तरह मिक्स करे इस मिश्रण में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं जिस वजह से इसे बैक्टीरिया को मारने के लिए पर्याप्त शक्तिशाली माना जाता है। इसके बाद एक कपास की गेंद ले और इस मिश्रण में पूरी तरह भिगोएँ। कपास की गेंद को कुछ देर तक अपने कानों में रखें।