मुंबई : दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिल पर राज करने वाले विजय देवरकोंडा (Happy Birthday Vijay Devarkonda) आज ना सिर्फ साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री बल्कि पूरे देश में अपनी पहचान बना चुके हैं. हाल ही में आई उनकी फिल्म 'अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy)' में विजय देवरकोंडा की एक्टिंग लोगों को इतनी पसंद आई कि इसके बाद उनके साथ काम करने को लेकर उनके पास बॉलीवुड के ऑफर्स की होड़ लग गई. और अब जल्द ही एक्टर करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म में अनन्या पांडे (Ananya Pandey) संग नजर आने वाले हैं. आज जब विजय देवरकोंडा अपना जन्मदिन मना रहे हैं तो चलिए बताते हैं आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें.विजय देवरकोंडा का जन्म 9 मई 1989 को एक तेलुगू परिवार में हुआ था. उनके पिता देवरकोंडा गोवर्धन राव साउथ इंडियन टीवी स्टार रह चुके हैं. विजय देवरकोंडा की मां का नाम माधवी देवरकोंडा है. बता दें विजय देवरकोंडा का परिवार उन्हें उनके नाम से नहीं बल्कि 'राउडी' के नाम से बुलाता है, जिसके पीछे की वजह भी बड़ी मजेदार है. दरअसल, विजय देवरकोंडा बचपन से ही थोड़े मुंहफट थे. जिसके चलते उनके परिवार वाले उन्हें राउडी कहकर बुलाने लगे. विजय देवरकोंडा ने साल 2011 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने 2011 में फिल्म 'नुव्विला' से डेब्यू किया था.
Until next year ❤️ Maybe..
A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda) on Mar 18, 2020 at 4:43am PDT
विजय देवरकोंडा ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि करियर के शुरुआती दौर में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. एक दौर ऐसा भी था, जब उनके पास किराया देने के लिए भी पैसे नहीं थे, लेकिन अब स्थिति बिल्कुल अलग है. बता दें 'नुव्विला' के बाद विजय देवरकोंडा एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आए, जिसमें डियर कामरेड, मेहनती और वर्ल्ड फेमस लवर जैसी फिल्में भी शामिल हैं. विजय देवरकोंडा को नेशनल लेवल पर पहचान मिली 2017 में आई फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' से. जिसकी हिंदी रीमेक 'कबीर सिंह' में शाहिद कपूर नजर आए थे. इस फिल्म को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया था.
@therowdyclub X @myntra It's time to take over - Myntra X Rowdy Will begin the takeover of the National Street Fashion scene today. Be a part of the first ever Rowdy Drop on Myntra Now. We will be King, of the Streets. Love, Vijay Deverakonda.
A post shared by Vijay Deverakonda (@thedeverakonda) on Feb 12, 2020 at 4:33am PST
बता दें विजय देवरकोंडा एक्टर के साथ ही फिल्म निर्माता भी हैं. उनकी कंपनी का नाम हिल एंटरटेनमेंट है. साल 2019 में ही देवरकोंडा (Vijay Devarkonda) 'मीकू मथरम चेप्ठा' लेकर आए थे, जो उनकी प्रोडक्शन कंपनी के तहत बनी थी. इसके अलावा देवरकोंडा का एक क्लोथ ब्रांड भी है, जिसका नाम है 'राउडी वियर'. इस ब्रांड को देवरकोंडा ने साल 2020 में ही फरवरी माह में लॉन्च किया है.