ट्रकों में आमने सामने हुई टक्कर, दो घायल

रोहतास-डेहरी पथ पर मस्जिद मोड़ के पास गुरुवार की शाम दो ट्रकों की हुई जोरदार टक्कर में चालक समेत एक खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि विपरीत दिशा से आ रहे दो ट्रकों की आपस में भीषण टक्कर हो गई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ग्रामीणों ने टक्कर के बाद ट्रक में फंसे एक चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इस दौरान एक ट्रक का चालक भागने में सफल हो गया। गंभीर रूप से घायल चालक नावाडीह निवासी महेंद्र शर्मा को स्थानीय प्रशासन द्वारा तिलौथू प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि स्वजनों ने उसे डेहरी बोस क्लीनिक में भर्ती कराया है। जबकि खलासी की स्थिति खतरे से बाहर है।

हैदराबाद से पैदल यात्रा कर रोहतास पहुंचे सात श्रमिक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार