शहर की स्थिति बदतर, प्रशासन लापरवाह

मधेपुरा। बेहतर व्यवस्था का दावा करने वाली नगर परिषद से लोग हर बार ठगा महसूस करते हैं। खासकर बरसात में शहर की स्थिति बदतर हो जाती है। सड़कों पर जमजमाव, नाला जाम, जर्जर सड़क से परेशान शहरवासी सिर्फ नगर परिषद के अधिकारियों को कभी कोसते हैं तो कभी वार्ड पार्षद को। लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होता है। समस्या का समाधान के बदले दिन व दिन और बढ़ता जाता है। इस बार मानसून अभी आया भी नहीं है लेकिन शहर की स्थिति खराब हो गई है। गली-मुहल्लों में जलजमाव का ²श्य है। लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है। शहर के स्टेट बैंक मुख्य ब्रांच स्थित सड़क की स्थिति काफी दिनों से टूटी हुई है। लेकिन इसकी मरम्मती की ओर किसी का ध्यान नहीं है। जबकि इस सड़क पर अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि गुजरते हैं। खराब सड़क पर हिचकोले खाते हैं। लेकिन समाधान की बात नहीं करते। थोड़ी सी बारिश के बाद शहर की हालत देखने लायक हो जाती है। जबकि नगर परिषद द्वारा जल निकासी को लेकर करोड़ों की राशि खर्च की गई है। फिर भी जाम नाला की सफाई नहीं हो पा रही है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी की मानें तो मानसून के पहले नाला की सफाई करा ली जाएगी। सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर कराकर कार्य शुरू कराया जाएगा। ताकि लोगों को परेशानी न हो।



Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार