दूसरी खेप में कोटा से वापस लौटे साढ़े पांच सौ से अधिक छात्र

रोहतास। लॉकडाउन के कारण कोटा में फंसे जिले के छात्रों की दूसरी खेप शुक्रवार को वापस लौटी। कोटा से आरा पहुंची विशेष ट्रेन से आए छात्र- छात्राओं को लाने के लिए डीसीओ समरेश कुमार के नेतृत्व में बसें भेजी गई थी। दूसरी खेप में साढ़े पांच सौ से अधिक छात्र-छात्राएं आए। जिन्हें प्रखंडवार अधिकारियों की मौजूदगी में अभिभावकों को सौंपा गया। जिन्हें निर्धारित अवधि तक होम क्वारंटाइन रखने का निर्देश दिया गया। घर लौटे छात्रों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। अपने को परिवार के बीच देख बेहद खुश नजर आए। वहीं अप्रवासी श्रमिकों के आने का भी सिलसिला जारी है। विशेष ट्रेन नहीं मिलने पर कई श्रमिक किराये पर गाड़ी लेकर पहुंच रहे हैं। पैदल आने वाले लोग क्वारंटाइन सेंटर के बजाए सीधे बोरिया बिस्तर के साथ घर पर ही चले जा रहे हैं। यही नहीं प्रशासन की निगरानी में आने वाले श्रमिकों में से कई बीच रास्ते में ही बस से उतर कर घर चले जा रहे हैं। डीएम पंकज दीक्षित के मुताबिक कोटा से आरा पहुंचे छात्रों को देर रात तक जिला मुख्यालय लाया गया। 553 छात्र-छात्राओं के आने की सूचना कोटा जिला प्रशासन की ओर से दी गई थी। छात्रों की संख्या को देखते हुए पर्याप्त संख्या में नोडल अधिकारी की मौजूदगी में बसें भेजी गई थी। जिले में आने के बाद उन्हें अनुमंडलवार संबंधित अनुमंडल के एसडीएम को सौंपा गया। उसके बाद प्रखंडवार अधिकारियों के माध्यम से अभिभावकों को सौंपा गया। सासाराम अनुमंडल से जुड़े श्रमिकों को सासाराम रेलवे स्टेशन पर फिजिकल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए प्रखंडों में भेजा गया, जहां पर प्रारंभिक जांच के बाद बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया।

हैदराबाद से पैदल यात्रा कर रोहतास पहुंचे सात श्रमिक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार