महाराष्ट्र में कुल 18,120 संक्रमित, बीते 24 घंटों में 1362 नये मामले

मुंबई.महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 1,362 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या 18,120 तक पहुंच गयी है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका के अनुसार मुंबई में शुक्रवार को 692 नये मामले दर्ज किये गये, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्‍या 11219 तक पहुंच गयी है यहां अब तक 437 मरीजों की मौत हो चुकी है. गौरतलब है कि वीरवार का महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 1216 नये मामले सामने आये थे और 43 लोगों की मौत हुई थी.वीरवार के आंकडों के अनुसार राज्‍य में कुल कोरोनो संक्रमितों की संख्‍या 17974 दर्ज की गयी थी और 694 लोगों की मौत हो गयी थी. मुंबई में 692 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे. कल तक यहां कुल पॉजिटिव केस 11219 थे. वहीं, 25 मौतें दर्ज हुई थी. मुंबई में पुलिसकर्मियों के भी कोरोना संक्रमित होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, वीरवार को यहां 250 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये है. मुंबई पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह के अनुसार हालांकि इन गों में कोरोना के लक्षण काफी हल्‍के हैं इसलिये इन्‍हें आइसीयू में नहीं रखा गया है.

अन्य समाचार