गर्मियों में रहती है ऑयली स्किन तो अपनाएं ये टिप्स, स्किन रहेगी ऑयली फ्री

गर्मियों (Summer) के आते ही स्किन में तरह तरह की दिक्कतें होने लगती हैं। मौसम के गरम होते ही स्किन ऑयली होने लगती है। जिस कारण लड़कियों (Girls)को काफी दिक्कतें होने लगती हैं। इसी बीच आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं (Skin Care Tips)। जिसे अपना कर आप अपनी स्किन को ऑयली फ्री रख (Oil Free) सकती हैं। तो चलिए जानते हैं गर्मियों में स्किन को ऑयली फ्री रखने के टिप्स(Ways To Keep Your Skin Oil Free)।

हैवी मेकअप करने से बचें
गर्मियों के मौसम में हैवी मेकअप करने से बचें। फेस को रेगूलर वॉश करें। इसके साथ ही सनस्क्रीन लगाते रहें। फेस को रगड़ने से बचें। फेस रगड़ने से आपकी स्किन ऑयली होती है। मेकअप में आप लिपस्टिक और आई मेकअप कर सकती हैं।
मॉइस्चराइजर यूज करें
गर्मियों के मौसम में आपको लाइट मॉइस्चराइजर यूज करना चाहिए। मौसम कोई भी हो आपको अपने चेहरे की नमी को हमेशा बरकरार रखना चाहिए। इसके लिए आप अपनी स्‍किन टाइप के मुताबिक ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
फेस जरूर वॉश करें
स्किन को ऑयल फ्री रखने के लिए फेस को कम से कम दिन में 2-3 बार धोना चाहिए। वहीं रात को सोने से पहले तो फेस जरूर वॉश करें। रात को सोने से पहले अपने चेहरे को धोएं जिससे पोर्स से गंदगी साफ हो सके। आप जहां भी जाएं एक छोटा फेसवॉश हमेशा साथ रखें।
Skin Care Tips: रात को सोने से पहले फेस वॉश जरूर करें, होते हैं ये फायदे
समय समय पर आप फेस पैक लगाए
समय समय पर आप फेस पैक लगाते रहें। यह आपकी स्किन पर जमे ऑयल को खत्म करता है। अगर आपकी स्किन काफी ऑयली है, तो इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी या चंदन के फेस मास्क यूज कर सकती हैं। ये फेस पैक आपके फेस को ऑयल फ्री तो करता ही है। साथ ही आपके फेस को कूल भी करती है।
अपने साथ टिशू या फिर ब्‍लॉटिंग पेपर रखें
अगर आपका फेस हर वक्त चिपचिपा रहता ह, तो इसके लिए आप अपने साथ टिशू या फिर ब्‍लॉटिंग पेपर रखें। इससे आप अपना फेस हल्का सा प्रेस करें। यह आपकी स्किन का ऑयल सोक कर लेता है। यह आपको किसी भी मेडिकल या कॉस्मेटिक शॉप पर आसानी से मिल जाएगा।

अन्य समाचार