लॉकडाउन के दौरान मदर्स-र्ड पर मां को दे ये स्पेशल सरप्राइज

चलती फिरती हुई आंखों से अज़ां देखी है मैंने जन्नत तो नहीं देखी है मां देखी है (मुनव्वर राना)

इस बार मदर्स-र्ड के मौके पर लॉकडाउन लगा हुआ है। जिसके चलते बेटे अलग-अलग तरीके अपनाएंगे। 10 मई को मदर्स डे आ रहा है। इस मौके पर बच्चे अपनी मां के साथ खास पल बिताएंगे।
कोई उन्हें गिफ्ट दे रहा होगा तो कोई उनकी ममता को पंक्तियों के जरिए साझा कर रहा होगा। इस खास दिवस को मनाने के लिए बेटे अलग-अलग तरीके अपनाएंगे। मगर सबसे पहले जान लेते हैं आखिर मदर्स डे की शुरुआत कब और कहां से हुई।
1912 में मदर्स डे की शुरूआत अमेरिका से हुई. एना जार्विस नाम की अमेरिकी कार्यकर्ता अपनी मां से बेहद प्यार करती थीं। उन्होंने कभी शादी नहीं की. मां की मौत होने के बाद प्यार जताने के लिए उन्होंने इस दिन की शुरुआत की। जिसे बाद में 10 मई को पूरी दुनिया में मनाया जाने लगा. भारत समेत कई देशों में मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे को मनाया जाता है।
ऐसे बनाएं यादगार
मदर्स डे पर अगर आप इस पल को यादगार बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप केक बनाकर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि लॉकडाउन में आप बाजार से केक खरीदकर बिल्कुल न लाएं, घर में खुद से अपनी मां के लिए केक बनाएं और अपनी भावनाओं का इजहार करें।
अगर आप केक नहीं बनाना चाहते हैं तो आप उनके लिए उनका पसंदीदा मील बना सकते हैं। रोज तो आपकी मां आपके लिए खाना बनाती हैं, क्यों न इस दिन आप उनके लिए खाना बनाएं और उन्हें पूरे दिन के लिए आराम करने दें।
चॉकलेट के साथ दें एक प्यार भरा कार्डरू इस दिन आप अपनी मां को एक चॉकलेट के साथ एक प्यार भरा कार्ड भी दे सकते हैं। इस कार्ड को भी खुद बनाएं और इसमें आप अपनी मां के लिए कुछ लाइनें और कविताएं लिख सकते हैं। मां के लिए बनाएं कोई स्पेशल वीडियोरू मदर्स डे पर आप अपनी मां के कुछ फोटोज और वीडियोज के साथ स्पेशल वीडियो बना सकते हैं। यह उनके लिए एक अच्छा सरप्राइज होगा।

अन्य समाचार