दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'पीकू' की पांचवीं वर्षगांठ पर अपने दिवंगत सह-कलाकार इरफान खान को याद किया, जिनका 29 अप्रैल को निधन हो गया।
लम्हे गुज़र गये चेहरे बदल गये हम थे अंजानी राहो में पल में रुला दिया पल में हसा के फिर रह गये हम जी राहो में थोड़ा सा पानी है रंग है थोड़ी सी छावो है चुभती है आँखो में धूप ये खुली दिशाओ में और दर्द भी मीठा लगे सब फ़ासले ये कम हुए ख्वाबो से रस्ते सजाने तो दो यादो को दिल में बसाने तो दो लम्हे गुज़र गये चेहरे बदल गये हम थे अंजानी राहो में थोड़ी सी बेरूख़ी जाने दो थोड़ी सी ज़िंदगी लाखो स्वालो में ढूंधू क्या थक गयी ये ज़मीन है जो मिल गया ये आस्मा तो आस्मा से मांगू क्या ख्वाबो से रस्ते सजाने तो दो यादो को दिल में बसाने तो दो -Piku Rest in Peace my Dear Friend...? #rana #piku #bhaskor @shoojitsircar @juhic3 #5yearsofpiku
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on May 8, 2020 at 1:45am PDT
'पीकू' 8 मई, 2015 को रिलीज हुई थी। शुक्रवार को दीपिका ने फिल्म की शूटिंग से एक संदेश फेसबुक पर साझा किया। फिल्म की लेखिका जूही चतुर्वेदी और निर्देशक शूजीत सिरकार को टैग करते हुए अभिनेत्री ने फिल्म 'पीकू' से 'लम्हे गुजर' गीत साझा किया।
? #irrfankhan
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on Apr 29, 2020 at 3:51am PDT
संदेश के अंत में उन्होंने लिखा, "रेस्ट इन पीस माई डियर फ्रेंड पीकू।" फिल्म 'पीकू' बॉक्स-ऑफिस पर सफल रही, और फिल्म 3 नेशनल अवार्ड भी जीती। इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में बच्चन और बेस्ट स्क्रिप्ट राइटर और बेस्ट डॉयलाग के लिए जूही चतुर्वेदी को अवार्ड मिला। function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: ABP Ganga