लड़कियां अपने बालों का खास ख्याल रखती है। बालों की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के कैमिकल युक्त प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते है। इसकी बजाए बाल झड़ने से लेकर रूसी तक की समस्या को आप कुछ घरेलू तरीकों से भी दूर कर सकते है।
बालों के लिए फायदेमंद है ये चीजें:
# नारियल का तेल: नारियल तेल को गर्म करके स्कैलप पर लगाकर मालिश करें। इसे लगाने के 1 घंटे बाद शेम्पू से सिर धो लें। नारियल के तेल से हफ्ते में 2-3 बार मालिश जरूर करें।
# जैतून का तेल: जैतून के तेल को स्कैलप पर लगाने के बाद मालिश करके गर्म पानी से सिर धोएं। हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल करने से आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे।
# अरंडी का तेल: रोजाना रात को सोने से पहले अरंडी के तेल से मालिश करें औ सुबह उठकर सिर धोएं। इसके इस्तेमाल से आपकी बाल झड़ने से लेकर रूसी तक की समस्या दूर हो जाएगी।
# एवोकाडो और एग मास्क: ½ एवोकाडो को अच्ची तरह से मैश करके उसमें 2 एग योल्क मिक्स करके स्कैलप पर 20 मिनट तक लगाएं। इसके बाद ठंडे पानी से सिर धों ले।
# एप्पल साइडर सिरका: 1 टीस्पून एप्पल साइडर सिरका, 2 टेबलस्पून जैतून का तेल और 3 एग व्हाइट मिक्स करके बालों में लगा लें। इसे लगाने के 1 घंटे बाद ठंडे पानी से बालों को धोएं।