इंटरनेट डेस्क। अभी तक यही सुनने में रहा था कि संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने से ही कोरोना वायरस दूसरे व्यक्ति में पहुंच जाता है। अब इस वायरस को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आ रही है।
अब सामने आया है कि अगर कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति किसी के साथ सेक्स करता है तो वह भी कोरोना पॉजिटिव हो सकता है। चीन के शोधकर्ताओं ने इस बात का पता लगाया है। इन शोघकर्ताओं को कोरोना पॉजिटिव कुछ पुरुषों के स्पर्म में कोरोना वायरस मिला है।
चीन के शांगक्यू म्युनिसिपल अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस पॉजिटिव 38 पुरुष मरीजों की जांच में इस प्रकार का खुलासा हुआ है। इनमें से 6 पुरुषों के स्पर्म में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। हालांकि शोधकर्ताओं ने साफ तौर पर ये नहीं कहा कि शारीरिक संबंध बनाते वक्त कोरोना का संक्रमण होगा कि नहीं।
जामा नेटवर्क ओपन में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, चीन के शोधकर्ताओं ने केवल इस बात की आशंका ही व्यक्त की है कि कोरोना पॉजिटिव पुरुष के साथ शारीरिक संबंध बनाते वक्त कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा हो सकता है। गौरलतब है कि दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत ही तेजी से बढ़ता जा रहा है। दुनिया में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 39 लाख के पार पहुंच चुकी है।