गोपालगंज : भले ही सरकार ने लॉकडाउन के तीसरे चरण में कुछ दुकानों को खोलने पर छूट देने का एलान कर दिया। लेकिन बिना वजह के सड़क पर घरों से बाहर निकलने वालों पर पुलिस की सख्ती गुरुवार को भी जारी रही। इस बीच कंटेनमेंट जोन वाले इलाकों में भी पुलिस की निगरानी दिखी। इस दौरान बेवजह सड़क पर निकलने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई। कई लोगों को पुलिस ने तत्काल दंड स्वरूप कान पकड़वाकर उठक बैठक कराया तो कुछ लोगों को सड़क पर ही रोककर कसरत कराया गया। इस अभियान की कमान खुद वरीय अधिकारियों ने संभाली।
कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन के बावजूद कई लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़कों पर बाइक से घूमने वालों की कमी नहीं है। ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए जिलाधिकारी अरशद अजीज तथा एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर गुरुवार को एसडीपीओ नरेश पासवान के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर के अंबेडकर चौक, डाकघर चौक, बंजारी चौक, मौनिया चौक आदि क्षेत्रों में बेवजह सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों से पुलिस सख्ती से पेश आई। जिन दुकानों पर शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा था, उन दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई गई। एसडीपीओ ने सब्जी विक्रेताओं को बुलाकर हर हाल में शारीरिक दूरी का पालन कराने का निर्देश दिया। साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि दुकानदारों ने इसका पालन नहीं किया, तो सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। इस बीच जरुरी कार्य से घर से बाहर निकलने वाले लोगों को हर हाल में मास्क का उपयोग करने को कहा गया। ताकि संक्रमण से ऐसे लोग खुद को बचा सकें।
मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित विजयीपुर के मजदूर की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस