सर्दियों के मौसम में त्वचा के रूखेपन को दूर करने के लिए लड़कियां अपनाएं ये आसान उपाय

अब सर्दियां धीरे धीरे शुरू होने लग गई है। सर्दियों के शुरू होते ही त्वचा में रूखापन शुरू हो जाता है। क्रीम लगाने के बावजूद स्किन में नमी नहीं आती है। ऐसा होने की वजह ये है कि सर्दियों के मौसम में शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है और त्वचा की नमी कम हो जाती है।

रूखी त्वचा के लिए करें ये उपाय:
# जैतून का तेल: रूखी त्वचा को आकर्षक बनाने के लिए आधा कप ठंडे दूथ में जैतून का तेल मिक्स कीजिए, इस मिश्रण को लगाने के बाद इससे चहरे की मसाज कीजिए।
# बादाम का तेल: इसके लिए आप त्वचा पर बादाम का तेल और शहद का मिश्रण का तेल लगा सकते हैं।लगभग 15 मिनट मसाज देने के बाद सादे पानी से मुंह धो लें।
# क्लींजर: रूखी त्वचा के लिए क्लींजर का प्रयोग करना शुरू करें। क्लींजर की मदद से आपकी त्वचा नर्म हो जाएगी। लेकिन केमिकल और परफ्युम युक्त क्लींजर से बचें।
# दही: चेहरे की रूखे पन को दूर करने के लिए अपने आहार में दही को जरूर शामिल करें। साथ ही चेहरे की रूखापन दूर करने के लिए दही के पैक का यूज करें।
# नींबू: इसका सेवन करना त्वचा की सौंदर्यता और रूखापन्न के लिए लाभदायक होता है। इसके अलावा खीरे का रस और शहद को मिलाकर अपने हाथों पर भी लगा सकती हैं।

अन्य समाचार