Boys Locker Room मामले पर नहीं थम रहा बॉलीवुड का गुस्सा, अब शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने कही यह बात
देश में कोरोना वायरस के अलावा एक और मुद्दा काफी गरमाया हुआ है. ब्बॉयज लॉकर रूम को लेकर लोगों में नाराजगी है. दरअसल कुछ स्कूली बच्चे सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर ग्रुप बनाकर अश्लील बातें कर रहे थे. वह अपने स्कूल की लड़कियों की तस्वीरें एडिट करके ग्रुप में पोस्ट कर रहे थे. इस ग्रुप का नाम ब्बॉयज लॉकर रूम था. इस ग्रुप की चैट वायरल होने के बाद बच्चों की परवरिश को लेकर मुद्दा गरमा गया है.
बॉलीवुड सितारे भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी बीच अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने भी ब्बॉयज लॉकर रूम को लेकर अपनी राय रखी. हाल ही में मीरा राजपूत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर किया जिसमें उन्होंने बच्चों की परवरिश को लेकर अपनी राय रखी.
मीरा ने नोट में लिखा- अगर आप अपने बेटे की परवरिश भारत में कर रहे हैं तो इसे एक निवेदन समझे. हमारा जीवन आपके हाथों में है, हमें सावधान रहने की सीख देने के बजाय अपने बेटों को प्रारूप के बारे भी सिखाएं.
मीरा ने पोस्ट में आगे लिखा हमें डर कर रहने के बजाय अपने बेटों को लड़कियों की इज्जत करना सिखाए. अपने बेटों को लैंगिक समानता के बारे में सिखाएं, उन्हें सिखाएं कि ना का मतलब क्या होता है. उन्हें सिखाएं कि उनका महिलाओं के शरीर और समय पर कोई हक नहीं है. मीरा ने पोस्ट में यह भी लिखा- अपने बेटों को किसी को घूरना ना सिखाएं. उन्हें हेल्थी मर्दानगी, रोमांस और शारीरिक संबंधों के बारे में बताएं.