लोगों की सुरक्षा के लिये प्रार्थना
मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना
मुंबई : आर माधवन, आयुषमान खुराना, एस एस राजामौली समेत भारतीय फिल्म जगत की हस्तियों ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टणम में एक रसायनिक संयंत्र में हुए गैस रिसाव पर दुख जताया है । इस हादसे में कम से कम 11 लोग मारे गए और 1000 से अधिक प्रभावित हुए हैं । गुरुवार को तड़के हुआ यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है।
गैस रिसाव से संयंत्र के पांच किलोमीटर के दायरे में बसे गांव प्रभावित हुए हैं । माधवन ने ट्विटर पर कहा कि वह गैस के संपर्क में आये लोगों की सुरक्षा के लिये प्रार्थना कर रहे हैं । उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि वे जल्दी ठीक हो जायेंगे ।'' आयुषमान ने कहा कि वह इस हादसे से काफी दुखी हैं । उन्होंने लिखा, "मैं हर किसी की सुरक्षा की दुआ कर रहा हूं । मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना ।''
तमिल और तेलुगू सिनेमा में कई फिल्में कर चुकी अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने कहा ," विशाखापट्टणम के मेरे लोग सुरक्षित रहें ।'' 'बाहुबली' फेम राजमौली ने कहा कि वह इस हादसे से काफी व्यथित हैं । उन्होंने कहा ,'' अस्पताल में भर्ती लोगों के स्वस्थ होने की कामना करता हूं । जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना ।''
विशाखापट्टणम : गैस लीक पर PM के CS की उच्चस्तरीय बैठक, विशेषज्ञों को भेजने का निर्देश
अभिनेता और भाजपा सांसद सन्नी देयोल ने कहा कि वह सभी के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं । प्रभावित लोगों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं ।'' अभिनेत्री काजल अग्रवाल, तमन्ना भाटिया , अली फजल , सिद्धार्थ मलहोत्रा, कार्तिक आर्यन और स्वरा भास्कर ने भी दुर्घटना पर दुख जताकर मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।