लॉकडाउन के बीच 'कार्तिक' को आई 'नायरा' की याद, मोहसिन खान ने शेयर किया रोमांटिक डांस वीडियो

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' लॉकडाउन की वजह से दर्शकों का मनोरंजन नहीं कर पा रहा है। देशभर में हुए लॉकडाउन की वजह से इस धारावाहिक की शूटिंग अभी रुकी हुई है। लेकिन इसके टीवी शो के फैन्स अब इस सीरियल को बेहद मिस कर रहे हैं। सिर्फ फैन्स ही नहीं बल्कि लगता है कि शो के कलाकार भी एक दूसरे को काफी मिस कर रहे हैं।

इस टेलीविजन सीरियल की मुख्य जोड़ी है मोहसिन खान और शिवांगी जोशी की। जिन्हें उनके फैन्स कार्तिक और नायरा के नाम से जानते हैं। दोनों की जोड़ी को लोग बेहद पसंद करते हैं। इनके फैन्स को तो इनकी याद आती ही है लेकिन अब लगता है कि ये सेलेब्स भी एक दूसरे को थोड़ा मिस कर रहे हैं। ये हम नहीं कह रहे ये तो कह रहे हैं खुद मोहसिन खान अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए।
दरअसल शो में कार्तिक का किरदार निभा रहे अभिनेता मोहसिन खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में शिवांगी और मोहसिन रोमांटिक डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो अपलोड करते हए मोहसिन ने बताया है कि ये वीडियो चाशनी के रिहर्सल के दौरान की है।
Chaashni..rehearsals
A post shared by Mohsin Khan (@khan_mohsinkhan) on May 6, 2020 at 8:05am PDT

इस वीडियो में सलमान खान की फिल्म 'भारत' का गाना 'इश्क दी चाशनी' सुनाई दे रहा है। जिस पर दोनों डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि ये दोनों शो के दौरान डांस सीक्वेंस फिल्माए जाने के लिए रिहर्सल कर रहे थे। दोनों के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।
गौरतलब है कि स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला ये शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' साल 2009 से शुरू हुआ था। इस सो शुरुआत अक्षरा और नैतिक की कहानी से शुरू हुई थी। 11 साल में शो ने लीप लिया और अब ये कहानी कार्तिक और नायरा की कहानी बन गई। 11 सालों में शो को लोगों का खूब प्यार मिला है। फैन्स इस सीरियल को जितना शुरुआत में पसंद करते थे उतना ही आज भी करते हैं।

अन्य समाचार