सात दिनों बाद भी ट्रैक्टर मालिक की जानकारी नहीं

सहरसा। ट्रैक्टर चालक चंदन कुमार शर्मा की ट्रैक्टर से दबकर हुई मौत मामले में सात दिन बाद भी पुलिस को ट्रैक्टर के मालिक के संबंध में कोई जानकारी नहीं जुटा पाई है। ट्रैक्टर कहां की थी और किसकी थी यह जानकारी पुलिस अबतक नहीं जुटा पाई है। वैसे पुलिस के द्वारा दावा किया जा रहा है कि ट्रैक्टर भी जब्त कर ली गई है। मामले में चौकीदार प्रकाश पासवान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि मिट्टी से लदे एक ब्लू रंग का ट्रैक्टर के पलटने से चालक की मौत हो गई। मामले में परिजन का बयान नहीं लेने पर जहां लोगों में तरह-तरह की चर्चा है। वहीं ओपीध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। ट्रैक्टर संबंधी अन्य जानकारियों का पता लगाया जा रहा है।

सब्जी और मछली बाजार में लॉकडाउन का हो रहा उल्लंघन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार