चूरू. कोरोना संक्रमण वैश्विक महामारी की लड़ाई में कोरोना वॉरियर्स के साथ-साथ जिला प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर कई भामाशाह और दानदाता भी सहयोग कर रहे हैं.
कपड़ा व्यापार संघ ने कोरोना वारियर्स की सुरक्षा के लिए चूरू कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को जिला कलेक्टर संदेश नायक को 50 पीपीई किट तथा 4 हजार सर्जिकल मास्क सौपें हैं. इस दौरान प्रतिपक्ष उपनेता राजेंद्र राठौड़ भी मौजूद थे.
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण के खिलाफ संवेदनशील लड़ाई लड़ रहा है,जो व्यक्ति इस लड़ाई में प्रशाशन का साथ दे रहा है वो भी सराहनीय है, सभी को मिलकर कोरोना महामारी को हराना है .