लखनऊ। यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने गुरुवार को बताया कि लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर अब तक 11 हजार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है जबकि 16 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला जा चुका है।
अपर मुख्य सचिव गृह गुरुवार को मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अब तक 51 हजार श्रमिक प्रदेश लाए जा चुके हैं। प्रदेश सरकार उन्हें रोजगार देने पर काम कर रही है। श्रमिकों को लेकर आ रही ट्रेनों का आना जारी है। नौ मई को शारजाह से पहली फ्लाइट लखनऊ आएगी।
प्रदेश में 15294 औद्योगिक इकाइयां काम कर रही हैं और 64000 सूक्ष्म इकाइयों ने काम शुरू कर दिया है। मंडियों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाया जा रहा है। दूसरी ओर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1869 हो गई है जबकि 1130 मरीज ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं। कोरोना के कारण प्रदेश में अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि कोरोना के अब तक आए 3059 केस 67 जिलों से हैं। प्रदेश के आठ जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 16 जिलों में कोई भी कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ है।
-एजेंसियां