कोरोना वायरस की वजह से देश मौजूदा समय में एक साथ कई परेशानियों से गुजर रहा है। ऐसे में लोगों की हिम्मत को बढ़ाने के लिए बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने एक कविता के माध्यम से लोगों का हौसला बढ़ाने का प्रयास किया है। अपने ट्विटर अकाउंट पर एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'चंद रोज की बात है यारों।'
सलमान खान ने भी बॉबी देओल की कविता को ट्वीट किया है। इसके साथ ही फैंस भी वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस कविता के जरिए बॉबी कहते हैं, 'चंद रोज की बात है यारों....अंधेरे का दुश्मन हारेगा...सब आवाजें एक करेंगे, आओ हिम्मत को जोड़ें, दिल में उग आई हैं जितनी सब दीवारें तोड़ें।' हाथों में हाथ नहीं तो क्या साथ होना जरूरी है। यहां वह ऐसे लोगों पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला भी करते हैं जो रंगों के आधार पर भेदभाव कर रहे हैं।'
बॉबी की इस कविता को सुनकर इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकलने की एक नई उम्मीद मिलती है। बॉबी ने बेहद ही खूबसूरतू के साथ इस कविता को परोसा है। देश में लागू लॉकडाउन के दौरान बॉबी देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो नए-नए वीडियो के जरिए फैंस को इस महामारी से बचने के उपाय बताकर उन्हें जागरूक करते रहते हैं।
Chand roz ke baat hai yaaron... Jeetenge Agar ho Sabka Saath !!! @thedeol pic.twitter.com/uAOJKVSLCt
सलमान खान से मिली बॉबी देओल को फिटनेस मंत्र
बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अपनी बॉडी को शेप में लाने के लिए सलमान खान ने ही मोटिवेट किया था। बॉबी अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे। सलमान अपनी फिट बॉडी की वजह से फेमस हैं। उम्र की इस दहलीज़ पर भी वह खुद को फिट रखते हैं। ऐसे में सलमान ने उन्हें काफी प्रभावित किया।
&dhapos;चंद रोज़ की बात है यारो&dhapos; we will win this war, let&dhapos;s be appreciative of the efforts put in by #COVIDWarriors let&dhapos;s be careful and not go out unless necessary, ये सब हमारी भलाई के लिए ही किया जा रहा है! #IndiaFightsCorona #COVID19 #StayHome #StaySafe thank you @sanjaymasoomm pic.twitter.com/FRjB9Ev0oo