EXCLUSIVE: 'राधे' का दाम 250 करोड़ रुपये लगने का ये है असली सच, सलमान के मैनेजर ने बताई हकीकत

हिंदी सिनेमा के दबंग अभिनेता सलमान खान की आने वाली फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को ओटीटी प्लेटफॉर्म से ढाई सौ करोड़ रुपये का ऑफर मिला है, यह खबर बाहर आने के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री गुरुवार को पूरे दिन हड़बड़ाई सी दिखी। सलमान खान इस फिल्म के निर्माता भी हैं तो लोग परेशान इस बात से भी हुए कि अगर इतनी बड़ी फिल्म सीधे ओटीटी पर चली जाएगी तो फिर सिनेमाघरों का तो भविष्य ही खतरे में पड़ जाएगा।

इस बारे में अमर उजाला ने जब सलमान खान के मैनेजर जॉर्डी पटेल से बात की तो उन्होंने एक हिंदी अखबार का नाम लेते हुए कहा, 'मैंने सिर्फ इतना कहा था कि अगर कोई ऑफर आता है तो उस पर विचार किया जाएगा। बाकी सारी बातें जो भी सामने आ रही हैं, वह सब निराधार हैं।'
'तो क्या सलमान की इस फिल्म को ढाई सौ करोड़ रुपये में ओटीटी पर रिलीज होने की बात चल रही थी? ये सवाल पूछने पर जॉर्डी कहते हैं, 'हमारे पास कोई ऑफर जब आया ही नहीं तो पैसे की बात तो आ ही नहीं सकती। अब यह ढाई सौ करोड़ रुपये का जो आंकड़ा सामने आया, वह कहां से आया है? यह मुझे नहीं पता। मैंने इस बारे में कोई बात नहीं कही।'
जॉर्डी का कहना है कि अभी तो फिल्म पूरी भी नहीं हुई है तो इसके रिलीज होने की बात कहां से आ रही है। उन्होंने कहा, 'मैंने कहा था कि फिल्म पूरी होने के बाद हम सबसे पहले आसपास की स्थिति का विश्लेषण करेंगे। उसके बाद हम इस फिल्म को कहां रिलीज करना है, इस पर फैसला लेंगे। अभी तो हमारी फिल्म पूरी नहीं हुई है। पता नहीं कि कब इसकी शूटिंग शुरू होगी? कब इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा होगा? तब जाकर इसकी रिलीज पर हम बात कर सकते हैं।'
हालांकि जॉर्डी ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने के लिए इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा, 'मैं इस बात से इनकार नहीं करता हूं कि यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी। मैं कह रहा हूं कि फिल्म पूरी होने के बाद हम पहले स्थिति का जायजा लेंगे। उसके बाद फैसला करेंगे कि हम इसे सिनेमाघरों में रिलीज करें या फिर ओटीटी पर।' प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान, दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
#RadheEid2020 . . . Day 1
A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on Nov 4, 2019 at 5:19am PST

अन्य समाचार