साल 2013 में रिलीज हुई रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'रामलीला' को लेकर कॉपीराइट विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म का निर्माण इरॉस इंटरनेशन ने किया था वहीं भंसाली प्रोडक्शंस इस फिल्म में सह निर्माता के रूप में था। बीते सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने दोनों के बीच के कॉपीराइट विवाद में इरॉस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड को तीन हफ्ते के भीतर भंसाली प्रोडक्शन्स को 19.39 लाख रुपये देने का आदेश दिया है।
वहीं, इरॉस इंटरनेशनल की तरफ से साझा किए गए बयान के अनुसार वे भंसाली प्रोडक्शंस के खिलाफ जल्द कार्रवाई कर सकते हैं। बयान के अनुसार, 'बॉम्बे हाईकोर्ट ने हमारे पक्ष में मामले को स्थगित कर दिया है। हम समझौते के अनुसार पहले ही चेक उपलब्ध करवा चुके हैं। हम संजय लीला भंसाली की इस निराधार कार्रवाई के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे।'
गौरतलब है कि फिल्म 'गोलियों की रासलीला: रामलीला' का निर्माण इरॉस इंटरनेशनल और संजय लीला भंसाली ने मिलकर किया था। हालांकि बाद में इस फिल्म के कॉपीराइट को लेकर विवाद हो गया। भंसाली प्रोडक्शंस ने इरॉस को फिल्म से जुड़ी बिक्री, लाइसेंसिंग, वितरण और अधिकारों को नवीनीकृत करने से रोकने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट की शरण ली थी।
उन्होंने यह दावा किया कि इरॉस का विलय गलत और भ्रामक जानकारियों पर आधारित था और एसटीएक्स फिल्मवर्क्स या अन्य कंपनियां फिल्म में किसी भी अधिकार का दावा नहीं कर सकती हैं।
कोर्ट ने भी इरॉस और हॉलीवुड कंपनी एसटीएक्स के बीच हुए समझौते को गलत और भ्रामक करार दिया। इस बारे में जब और अधिक जानकारी के लिए भंसाली प्रोडक्शंस और इरॉस इंटरनेशनल मीडिया से संपर्क किया गया तो उन्होंने कुछ और बताने में अपनी असमर्थता जताई।