विशाखापट्टनम गैस लीक:- कंगना रनौत से करण जौहर तक इन सितारों ने जताया दुख, कहा- ये घटना भयावह है
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एलजी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस लीक हो गई। आरआर वेंकटपुरम गांव में गुरुवार की सुबह हुई इस घटना में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि 800 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती हैं। इस हादसे को लेकर फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने दुख जताया है।
अनुपम खेर
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने भी इस त्रासदी को लेकर अपना दुख व्यक्त किया।
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'विशाखापट्टनम गैस रिसाव की दुखद खबर बेहद चौंकाने वाली है। मेरी प्रार्थना शहर के सभी लोगों के साथ है। पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। विजाग के लिए प्रार्थना करें।'
रकुल प्रीत
So sad to about the #VizagGasLeak ! My heart goes to all the people affected by this. I hope measures are taken really soon to get things under control. Stay safe my vizag people ❤️❤️❤️
एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने लिखा, 'विजाग हादसे के बारे में जानकर बहुत दुख पहुंचा। इससे प्रभावित सभी लोगों के लिए मेरा दिल बैठा जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि चीजों को नियंत्रण में लाने के लिए जल्द ही जरूरी कदम उठाए जाएंगे। विजाग के मेरे लोगों आप सुरक्षित रहें।'
चिरंजीवी
విశాఖ లో విషవాయువు స్టెరిన్ బారినపడి ప్రజలు మరణించటం మనసుని కలచివేసింది. మరణించిన వారి కుటుంబాలకు నా ప్రగాఢ సానుభూతి. అస్వస్థతకు గురైన వారందరు త్వరగా కోలుకోవాలని ప్రార్ధిస్తున్నాను.Request all concerned authorities to take utmost care while opening Industries post lockdown.
चिरंजीवी ने ट्विटर पर लिखा, ''सभी अधिकारियों को लॉकडाउन के बाद फैक्ट्रियों को खोलने की इजाजत देने से पहले सतर्कता बरतनी होगी।''
एसएस राजामौली
Deeply disturbed by the visuals from the #VizagGasLeak. Praying for the recovery of those admitted to the hospital. Heartfelt condolences to those who lost their near and dear ones.
एसएस राजामौली ने ट्वीट किया, ''विजाग गैस लीक के बाद सामने आई तस्वीरें बेहद परेशान कर देने वाली हैं। मैं उन लोगों के लिए दुआ कर रहा हूं जो इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। इस हादसे में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई उनको मेरी श्रद्धांजलि।''
महेश बाबू
सुपरस्टार महेश बाबू ने भी इसे लेकर ट्वीट किया और अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने लिखा, ''विजाग गैस लीक की घटना दिलदहला देनी वाली है। इन बेहद मुश्किल हालातो में इस तरह का हदसा परेशान करने वाला है।''
रवि तेजा
Deeply disturbed by the #VizagGasLeak news. The year is worsening by the day. My deepest condolences to the family and loved ones of the deceased.. and wishing a speedy recovery to those injured. I hope that you all remain safe. ?
एक्टर रवि तेजा ने भी इस घटना को लेकर अपना दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि इस घटना से वो अंदरूनी तौर पर काफी परेशान हैं। इससे पीड़ित परिवारों के प्रति उन्होंने संवेदना भी व्यक्त की। साथ ही गैस की चपेट में मरने वालों का श्रद्धाजंलि भी दी।
तमन्ना भाटिया
Woke up to the horrific news of the #VizagGasLeak. My condolences to everyone who lost their families and wishing a speedy recovery to those hospitalised ?
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने भी इस पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, वि''जाग गैस लीक की बेहद दर्दनाक खबर के साथ सुबह हुई। मृत लोगों को मेरी श्रद्धाजंलि और जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं उनके जल्द ठीक होने की कामना करती हूं।''
सनी देओल
Deeply pained to hear about the tragic gas leak in Vishakhapatnam. I pray for the well being of all. My deepest condolences to the families of the deceased.#Vishakhapatnam
सनी देओल ने लिखा, 'विशाखापट्टनम में गैस रिसाव की दुखद खबर को सुनकर गहरा दुख पहुंचा। मैं सभी की सलामती की दुआ करता हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।'
ऋचा चड्ढा
ऋचा चड्ढा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आज सुबह की भयानक खबर। अभी तो 2020 आधा भी नहीं गुजरा है। #भोपालगैस पीड़ितों को न्याय मिलने से पहले, (हालांकि उसे 35 साल हो चुके हैं) हमारे सामने एक और त्रासदी है।'
रामचरण तेजा
Heart breaking to see the visuals of #VizagGasLeak. My heartfelt condolences to the families of the people who are no more. I hope all necessary measures are taken to make sure the affected people recover at the earliest. My thoughts and prayers with the people of Vizag. ????
रामचरण तेजा ने लिखा, 'विजाग में हुई गैस लीक की तस्वीरें देखकर दिल टूट गया। मेरी ओर से उन लोगों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना जो अब नहीं रहे। मुझे उम्मीद है कि सभी जरूरी कदम उठाते हुए इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि हादसे से प्रभावित लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। मेरे प्रार्थनाएं और विचार विजाग के लोगों के साथ हैं।
नानी
This is heartbreaking .. it’s just getting more and more worse .. helpless and all we are left to do is pray ??#VizagGasLeak
फेमस एक्टर नानी ने लिखा, 'ये दिल दहला देने वाला है... हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं... और हम असहाय हैं। हम सिर्फ प्रार्थना कर सकते हैं।'
अल्लू अर्जुन
It’s really heart breaking to see Vizag which one of the most special places in my life in such a state. I am deeply saddened by this horrific accident. Condolences to families who have lost their lives and hoping for a speedy recovery for the rest .
अल्लू अर्जुन ने लिखा, 'विजाग को देखकर दिल टूट रहा है। इस तरह के राज्य में ये मेरे जीवन के सबसे विशेष स्थानों में से एक है। इस भीषण दुर्घटना से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। उन लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना, जो अपना जीवन खो चुके हैं और बाकी लोगों के लिए शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद करता हूं।'
हंसिका मोटवानी
Woke up to the horrific news of the #VizagGasLeak. condolences to everyone who lost their families and wishing a speedy recovery to those hospitalised ? . 2020 can we stop this nightmare now !
एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने लिखा, 'विजाग गैस लीक की डरावनी खबरों के बीच जागी। उन सभी के प्रति मेरी संवेदना जिन्होंने अपने परिवारों को खो दिया और अस्पताल में भर्ती लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। 2020 क्या अब हम इस बुरे सपने को रोक सकते हैं?'