टूट जाएगा भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का सेट, होगा करोड़ों का नुकसान

कोरोना वायरस लॉ​कडाउन ने हर किसी को किसी ना किसी तरह से प्रभावित किया है। करीब 45 दिन हो गए है पूरा देश लॉकडाउन है। जिसकी वजह से हर क्षेत्र का काम पूरी तरह से ठप्प है। वहीं फिल्म इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं है। आपको बता दें कि 19 मार्च से ही किसी भी तरह की फिल्मों, टीवी शो और वेब सीरीज की शूटिंग नहीं की जा रही है। जिसकी वजह से सबसे ज्यादा नुकसान टीवी चैनल को झेलना पड़ा रहा है। वहीं शूटिंग रूकने से कई सारे मेकर्स को भी काफी तगड़ा झटका लग रहा है। अब खबरें आ रही है कि बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का सेट जल्द ही टूूटने वाला है। जी हां आपको बता दें कि लॉकडाउन में काम बंद होने की वजह से 15 करोड़ रूपए का बड़ा झटका लगने जा रहे है। ये खबर सुनकर आलिया भट्ट भी खुश नहीं होंगी। इस वक्त की आई ताजा खबरों के अनुसार संजय लीला भंसाली के पास अपनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के सेट को तोड़ने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' फिल्म के सेट की कीमत 15 करोड़ रूपए बताई जा रही है। जिसके टूटने से उनको काफी ज्यादा नुकसान होने वाला है। लॉकडाउन की वजह से इस सेट का इस्तेमाल नहीं हुआ है ऐसे में इसका किराया और मेटेनेंस का खर्चा भी ज्यादा आ रहा है। जिसकी वजह से सेट को तोड़ने का फैसला किया है। सेट को गोरेगांव फिल्म सिटी में बनाया गया था। जिसमे मुंबई के कमाठीपुरा की पुरानी दुनिया को सेट में बनाया गया था। लॉकडाउन की वजह से काम फिर से कब शुरू होगा इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। वहीं अब मॉनसून सीजन भी शुरू हो गया है। तो ऐसे में सेट वैसे भी बर्बाद हो जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' इसी साल 11 सितंबर को रिलीज होने जा रही थी। जिसमे आलिया एक माफिया क्वीन का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। हालांकि अब ये देखना है कि फिल्म कब रिलीज होती है।

अन्य समाचार